Top Menu

PARTICIPATE IN SPOT THE LOGO AND SUGGEST TAGLINE CONTEST

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों के प्रति लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाने में सफल रही हैं 22 जनवरी 2015 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अभियान को प्रारंभ किया था, जिसकों अब तीन वर्ष होने वाले हैं

भारत सरकार सफलता के इन तीन वर्षों को बड़े स्तर पर भारतीय समाज के साथ मनाना चाहती हैं, ताकि समाज में एक सकारात्मक मानसिकता को प्रोत्साहित किया जा सकें।

भारत सरकार ने इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की हैं, जिसमें किसी भी व्यक्ति को किसी अदिव्तीय स्थान पर “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान का लोगो (LOGO) दिखाई देता हैं तो उस लोगो की फोटो लेकर एक उचित टेगलाइन के साथ भारत सरकार को ऑनलाइन माध्यम से भेजना हैं   

विजेता को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा

नोट : प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का https://www.mygov.in/ रजिस्टर्ड अकाउंट होना चाहिये, अकाउंट न होने की स्थिति में इसे निम्न लिंक के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।



भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

Designed by OddThemes | Distributed By Gooyaabi Templates